मुसलमानों को शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण देने पर उद्धव ठाकरे ने कही ये बात

Muslim Quota महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुसलमानों को शिक्षा के क्षेत्र में पांच प्रतिशत कोटा दिये जाने के मुद्दे पर कहा कि अभी तक यह आधिकारिक रूप से मेरे पास नहीं आया है। हमें अभी इस पर अपना रुख तय करना है। जब हम वास्तव में इस मामले में चर्चा करेंगे तब तकविपक्ष को अपनी ऊर्जा बचा कर रखनी चाहिये। 


गौरतलब है कि बीते शुक्रवार 28 फरवरी को महाराष्ट्र में शिवसेना की गठबंधन सरकार ने मुसलमानों को शिक्षा एवं रोजगार में आरक्षण दिये जाने को लेकर बड़ा ऐलान किया था। एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा था कि मुसलमानों के लिए शिक्षा में आरक्षण दिये जाने को लेकर हाइकोर्ट ने सहमति दी है जिसे महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार एक नया कानून बनाकर इसे लागू करने का प्रयास कर रही है। इसके बाद नौकरी और निजी स्कूलों में आरक्षण दिये जाने पर भी विचार किया जाएगा। 


इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद फणनवीस का कहना था कि भाजपा धर्म के आधार पर दिये जा रहे इस आरक्षण का विरोध करेगी। उनका कहना था कि जो नियम संविधान के खिलाफ हो उसका विरोध किया जाना चाहिये। ये धर्म के विरुद्ध है इसलिए हम इसका विरोध करते हैं।