मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के पास से एक वांछित अपराधी इरशाद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 देसी पिस्तौल और 7 जिंदा गोलियां जब्त की गयी है। वह मुंबई और गुजरात में चोरी और हत्या के कई मामलों में वांछित था। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया गया था। दरअसल अपराधी अपनी साथियों के साथ मिलकर इस इलाके में डकैती की योजना बना रहा था। हम अपनी योजना के अनुसार उसे पकडऩे में कामयाब रहे।
उद्धव ठाकरे के आवास के पास पकड़ा गया भगोड़ा अपराधी, पिस्तौल और गोलियां भी बरामद
• Anil Galgali